सिंगापुर। स्पेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी गारबाइन मुरुगुजा को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के ग्रुप मैच में पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का से हार का सामना करना पड़ा। व्हाइट ग्रुप के इस मुकाबले में रादवांस्का ने मुगुरुजा को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे और 36 मिनट तक चला। टूर्नामेंट के इसी ग्रुप में रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 3-6, 6-2, 7-6(6) से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मुगुरुजा का अगला मुकाबला कुजनेत्सोवा से होगा, वहीं प्लिस्कोवा की भिड़ंत रादवांस्का से होगी। इस बीच, कुजनेत्सोवा जीत हासिल करते हुए सत्र की आखिरी चैम्पियनशिप डब्ल्यूटीए फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी हैं। कुजनेत्सोवा ने सिंगापुर में जारी टूर्नामेंट में चेक गणराज्य की केरोलिना पिल्सिकोवा को 3-6 6-2 7-6 (8-6) से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10
यह भी पढ़े :धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
एडिलेड टेस्ट : मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी, डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर- 82/4
बुमराह का सामना करने को लेकर ज्यादा तनाव नहीं ले रहा हूं : ट्रेविस हेड
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
Daily Horoscope