हाथरस । सादाबाद कोतवाली क्षेत्र की शान्ती गली में आपसी विवाद के चलते अम्बेडकरपार्क में गोली चल गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के साथ आए लोगों का कहना है कि अम्बेडकर पार्क में इन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कुछ ही देर में वहां से गोली चलने की आवाज आई तो हम सभी उधर गए तो पप्पू पुत्र शद्दी घायल अवस्था में वहां पड़ा हुआ था जिसे हम लोग सरकारी अस्पताल ले आए। सीएचसी डाक्टर अमित ने बताया कि पप्पू को जब यहां लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओं प्रमोद कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के चलते गोली चली है जिसमें पप्पू 45 वर्ष की मौत हो गयी है। मामले की जांच की जा रही है। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope