मोसुल। अमेरिका समर्थित इराकी गठबंधन सेना इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले पश्चिमी मोसुल पर तेजी से अपना शिकंजा कस रही है। इराकी फौज ने शहर के मुख्य हवाईअड्डे पर धावा बोल दिया है। गुरुवार को की गई इस कार्रवाई में हवाई अड्डे के अलावा पास ही में स्थित सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया जा रहा है। यह जानकारी स्टेट टेलिविजन ने दी है। [# गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
स्टेट टीवी पर प्रसारित बयान के मुताबिक, ‘त्वरित कार्रवाई बल, प्रांतीय पुलिस और आतंकवाद-निरोधी सैन्य बलों ने मिलकर मोसुल हवाईअड्डे पर हमला कर दिया है।’ गठबंधन सेना पिछले महीने मोसुल के पूर्वी हिस्से से आईएस को बाहर करने और इस हिस्से पर अपना अधिकार जमाने में कामयाब हुई थी। अब इराकी सेना मोसुल एयरपोर्ट और इसके नजदीक बने अल-गाजलानी सैन्य अड्डे पर अपना नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रही है। ये दोनों जगहें मोसुल के सुदूर दक्षिणी हिस्से में हैं। इस पर अधिकार हो जाने के बाद गठबंधन सेना के लिए पश्चिमी हिस्से पर आक्रमण करना अपेक्षाकृत आसान हो जाएगा। पश्चिमी मोसुल पर कब्जे की जंग में इसका इस्तेमाल लॉन्चपैड की तरह किया जा सकेगा।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope