नवांशहर। जगोतियां कस्बे के राहों के मोहल्ले में रविवार को नगर कौंसिल प्रधान हेमंत रणदेव ने दो मंजिला बनने वाली मथुरा देवी धर्मशाला की नींव रख दी। पूजा पाठ के साथ पंडित सर्वेश शास्त्री और गौरव कुमार ने नगर कौंसिल प्रधान हेमंत रणदेव, उनकी पत्नी रश्मि रणदेव और बसपा के हलका नवांशहर से उम्मीदवार डाॅ. नछत्तर पाल से पूजा करवाई और इसके बाद हेमंत रणदेव ने धर्मशाला का नींव पत्थर रखा। आपको बता दें कि यहां करीब 80 साल पुराना महिला सत्संग था। जिसे तोड़कर समतल किया गया है। इस इमारत पर करीब 20 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस मौके पर नगर कौंसिल राहों के पूर्व प्रधान दिनेश कुमार चैपड़ा, लाला रोशनलाल चैपड़ा, संजय पाठक, रविंदर शर्मा, कानूनगो बूटाराम भनोट, गोपाल भनोट, गुलशन राय पलटा, हरिकृष्ण, मीना कुमारी, आशा रानी, मीना वटैहरा और कृष्णा देवी भी मौजूद रहे।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope