नवांशहर। थाना काठगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुर नंगल में एक संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, शव को बलाचौर में स्थित पेट्रोल पंप के सामने रोड पर पाया गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि मृतक ने काले रंग की टीशर्ट और पजामा पहना हुआ था। शव को सरकारी अस्पताल बलाचौर की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
थाना काठगढ़ के एसएसओ रंजीत सिंह के मुताबिक, यह मामला हत्या की साजिश प्रतीत होता है, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस हत्या के पीछे की साजिश की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
इस मामले की जांच में चौकी आसरो के इंचार्ज एएसआई सिंकदर सिंह, थाना काठगढ़ के एसएचओ इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, एसएसएफ टीम के इंचार्ज प्रवीन कुमार, डीएसपी शाम सुंदर, सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर अवतार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
पुलिस अब विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्या की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope