भीलवाड़ा । समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र से 20 नवम्बर को आरंभ हुई महात्मा फूले रथ यात्रा ने जिल में मंगलवार को में प्रवेश किया।
यात्रा में शामिल समाज सेवी ज्ञानेश्वर बालकृष्ण मान ने कहा कि महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले के गृह नगर महाराष्ट्र के पुना शहर से निकली महात्मा फूले रथ यात्रा मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के अन्य शहरों से होकर भीलवाड़ा पहुंची। जिसका भीलवाड़ा माली समाज द्वारा स्वागत किया गया। यह यात्रा शहर में देवरिया बालाजी के समीप महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति प्रागण में पहुंची, जहां महात्मा फूले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। यात्रा में शामिल वक्ताओं द्वारा महात्मा फूले के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में समाजजनों को अवगत कराया गया। ज्ञानेश्वर बालक्रष्ण ने यह भी कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर ने अपना गुरू माना था, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी उन्हें सच्चा महात्मा कहते थे। वीर सावरकर भी उन्हें सामाजिक क्रांतिकारी कहते थे। ऐसे मानव मात्र के हितेषी व समाज सुधारक, महात्मा फूले को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर महात्मा फूले की पुण्यतिथि (28 नवम्बर) के अवसर पर यह रथ यात्रा दिल्ली पहुंचेगी, जहां भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर उन्हें भारत रत्न दिलाने की मांग की जायेगी।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope