अमृतसर। अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन भवन बनाने के लिए कुछ समय पहले स्थानीय निकाय मंत्री से जमीन अलाॅट करने की मांग की गई थी। जिसे स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने पूरा करते हुए समाज के गणमान्य लोगों को अलाॅटमेंट पत्र सौंप दिया है। जोशी ने रणजीत एवेन्यू स्थित एम के होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिटी सेंटर में गुरु नानक भवन के निकट अलाॅट की गई 866 गज जमीन का अलाॅटमंेट लैटर सौंपा। जिसके लिए समाज को महज 21 सौ रुपए प्रति गज के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस दौरान अग्रवाल समाज के सदस्यों ने जोशी का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर राजेश मित्तल, रंजन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, यज्ञदत्त अग्रवाल (लिट्ल), नरेश अग्रवाल (बॉबी), मोहिंदर अग्रवाल, संतोष गुप्ता, संजय टीनू, कपिल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नवल अग्रवाल, कुनाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेश गोयल, संदीप अग्रवाल, गोपाल कृष्ण और संजय अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope