वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। फोन पर हुई बातचीत में ट्रंप ने शी से कहा कि वे चीन की वन चाइना पॉलिसी का आदर करते हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप ने गुरुवार को शी जिनपिंग से फोन पर बात की। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
व्हाइट हाउस का कहना है कि फोन पर ट्रंप ने शी जिनपिंग से कहा कि वे चीन की वन चाइना पॉलिसी का आदर करते हैं। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई। ट्रंप के इस फोन को दोनों देशों के बीच बढ रहे तनाव को कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
व्हाइट हाउस के अनुसार दोनों देशों के नेताओं के बीच दोस्ताना लहजे में बात हुई। बातचीत में दोनों देशों के नेताओं ने एक दूसरे के देश आने का न्योता भी दिया। ज्ञातव्य है कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग को एक पत्र भी लिखा था। इस पत्र में ट्रंप ने चीन के साथ रचनात्मक संबंधों की बात कही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope