जयपुर। कार्तिक माह में पवित्र माने जानी वाली देवउठनी एकादशी पर गुरुवार को छोटी काशी में धर्म की ब्यार बही। शहर में श्रद्धा व उल्लास छाया रहा। एक ओर जहां कई श्रद्धालुओं ने चार माह से विश्राम कर रहे भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें जगाने की परंपरा निभाई, वहीं शाम को घर घर में तुलसी विवाह की रस्म निभाई गई। घर के मुखिया व महिलाएं सुबह से तुलसीजी का मंडप सजाने के लिए गन्नों की खरीदी में व्यस्त नजर आए ,वहीं युवतियों ने दोपहर बाद अपने घर आंगन को रंगोली से सजाया। इसके बाद शाम ढलते ही तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना करके तुलसी का ब्याह भगवान विष्णु स्वरूपा शालिग्राम से रचाने का सिलसिला शुरू हुआ जो करीब तीन घंटे तक चलता रहा। तुलसी का ब्याह रचाने के बाद बच्चों ने पटाखे फोडक़र खुशियां मनाई। तुलसी पूजा को छोटी दीवाली के रूप में भी मनाया जाता है। इसी के साथ शादी ब्याह के मुहूर्तों की शुरूआत हो गई।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope