देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड में मौजूद थे। शाह ने देहरादून में कैलाश हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि हरीश रावत की कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड की जो दुर्दशा हो रही है, उससे सबसे ज्यादा यदि कोई दुखी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।
शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में चुनाव होने वाले हैं। जब एक मां एक बच्चे को जन्म देती है और वह बच्चा कुछ समय बाद किन्हीं कारणों से दूसरी मां के पास चला जाता है और जब बच्चा देख-रेख में कमी के कारण बीमार पड़ता है तो बच्चे की अपनी मां को काफी दर्द पहुुंचता है। ठीक इसी तरह, भाजपा ने उत्तराखंड का निर्माण तो कर दिया लेकिन हरीश रावत की कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड की जो दुर्दशा हो रही है, उससे सबसे ज्यादा यदि कोई दुखी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope