|
भरतपुर। केन्द्र सरकार द्वारा तीन दिन पूर्व 500 एवं 1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद शनिवार को तीसरे दिन जिलेभर की बैंकों में हालत बेकाबू होते दिखाई दिए। इस पर बैंकों के बाहर तैनात पुलिस बल ने नगर कस्बा में भीड़ पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया, जबकि कृष्णा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में शाम को करीब 5:30 बजे पैसे निकासी का समय खत्म होने के बाद भीड़ ने तोडफ़ोड़ कर दी। इसमें गेट की जाली टूट गई। तोडफ़ोड़ में महिलाएं भी शामिल रहीं। इसी प्रकार बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की कृष्णा नगर शाखा में भी शाम को भीड़ ने हंगामा किया। शनिवार को तीसरे दिन भी शहर में बैंकों के बाहर दो दिन के मुकाबले काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा शहर के अधिकांश एटीएम पूर्णतया खराब व नकदी न होने के कारण बंद नजर आए। मात्र इक्का-दुक्का एटीएम पर ही ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।
शहर के कृष्णा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में करेंसी चेंज कराने और जमा कराने का समय चार बजे समाप्त होने के बाद भी लोगों की भीड़ जमा रही और ग्राहकों की लाइन में धक्क-मुक्की के चलते बैंक परिसर में चैनल गेट के बगल में लगे लकड़ी के किवाड़ों में तोडफ़ोड़ की गई। इससे उसकी जाली टूट गई, जबकि बैंक में लगाए गए दो पुलिसकर्मी घटना के समय नदारद थे। इस तोडफ़ोड़ में महिलाएं भी शामिल रहीं। इसी प्रकार बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कृष्णा नगर शाखा में भी भीड़ ने हंगामा किया।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope