इस फिल्म में दीपिका ने पहली बार
भरपूर एक्शन किया है। वे इस फिल्म में कुछ मिनटों की भूमिका में नहीं
बल्कि पूरी फिल्म में हैं और मुख्य नायिका हैं। बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म से
बडी ओपनिंग की उम्मीद हैं। अनाधिकृत तौर पर बॉक्स ऑफिस के कारोबार पर नजर
रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म भारत
में प्रथम तीन दिन में 50 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में कामयाब होगी।
# रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा
हमास हमले पर बनी 'वी विल डांस अगेन' डॉक्यूमेंट्री ने जीता एमी अवॉर्ड
पहली फिल्म से बाहर कर दिए गए थे ब्रैड पिट, बताई वजह
किंग ऑफ पॉप : दुनिया को ‘मूनवॉक’ का जादू दिखाने वाले माइकल, रिसर्चर्स भी रहे हैरान
Daily Horoscope