हमारे हिंदी सिनेमा में लंबे अर्से से सलमान-आमिर-शाहरुख़ को लेकर चर्चा चल रहीं है कि जल्द ही ये तीनो एक साथ एक ही फिल्म में नजर आ सकते है। अब ये कब होगा ये तो वक्त ही बताएगा। खैर आप बताएं आपको बॉलीवुड में ऐसी कौन सी जोड़ी है जिसे आप अब बड़े पर्दे पर देखना पसंद करेंगें। अरे न-न हीरो-हीरोईन की नहीं, हीरो-हीरो और हीरोईन-हीरोईन की। हिंदी सिनेमा में ये कोई नयी चीज नहीं हैं है, यहां दो एक्ट्रेस या दो एक्टर ने कई बार साथ काम किया है और अपने फैन्स को कई यादगार फिल्में भी दी हैं। ऐसी यादगार फिल्मों में सबसे ऊपर है अंदाज़ अपना अपना। इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की केमिस्ट्री का जादू आज भी कायम है। फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की केमिस्ट्री भी कमाल की दिखी। हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फ़िल्में बनी जीसमे हीरो-हीरोईन की केमिस्ट्री बेहद लजवाब नजर आई। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी कई जोड़ियां हैं जिनका एक साथ काम करना मुश्किल है लेकिन इन्हें फैन्स एक साथ ज़रूर देखना चाहेंगे। आइये स्लाइड्स में देखतें हैं ऐसी ही जोड़ियों को .........
नुसरत भरूचा ने खुद को दिया नया शॉर्ट नेम 'कोल', वजह भी बताई
अबू धाबी पहुंचे दिलजीत, फैंस को नए अंदाज में सुनाया ‘खुदा गवाह’
फैमिली संग छुट्टियां मना रहीं बिपाशा, तस्वीरें शेयर कर लिखा ‘माई वाइब’
Daily Horoscope