आज अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स की फेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं। अक्षय सिर्फ पर्दे पर ही अच्छी भूमिकाये नहीं निभातें बल्कि असल जिंदगी में में भी वह वैसे ही हैं। जैसा कि हम सभी जानतें हैं कि वह अपनी फिल्मों के कारण कितने भी व्यस्त हो लेकिन सन्डे अपने परिवार के साथ ही बिताते हैं। अक्षय बॉलीवुड के उन कलाकरों में से एक हैं जो परिवार के साथ समाज के लिए भी अच्छा काम करते है। जैसा की आप सबको याद हो एक फिल्म प्रमोशन के दौरान अक्षय के गार्ड ने उनके फैन को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके लिए उन्होंने खुद फ़ेसबुक के जरिये माफ़ी मांगी। इसी क्रम में आज हम आपके सामने कुछ वाकये लाये जिन्हें पढ़ आप एक बार फिर से अक्षय कुमार के मुरीद हो जायेंगें।
यूपी में 'अमृतपाल समर्थक' पोस्टर लगाने पर दस नाबालिग समेत 12 हिरासत में
मैं अपने पिता का एक गौरवान्वित बेटा हूं : सुनील शेट्टी
क्या परिणीति और राघव कर रहे हैं डेटिंग? होने वाला है राघव और परिणीति का रोका?
Daily Horoscope