यह बकरी 2 साल की है जिसका नाम रानी है ,रानी एक गाँव में तमाशा दिखाती है जिसे ओस्मान अली नाम का व्यक्ति ट्रेनिंग कराता है, यह बकरी ओस्मान अली के साथ करांची में रोड के कोने पर करतब दिखाती है जो पाकिस्तान में स्थित है। ओस्मान की उम्र 40 साल है जो मुल्तान गाँव में रहता है और मद्रासी परिवार से तालुकात रखता है, ओस्मान बकरी के साथ साथ बन्दर का करतब भी दिखाता है, लेकिन 2 साल से पहले बन्दर के बीमार पड़ने पर ओस्मान ने बकरी द्वारा तमाशा दिखाना शुरू कर दिया । बन्दर से ओस्मान एक दिन 227 रूपए कमाता था।
ताइवान की झील में 1 साल पहले गिरा आईफोन मिला, सही तरीके से कर रहा काम
यहां 'पराई पत्नी' को चुराकर शादी करते है मर्द, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
ये क्या! परंपरा निभाने में रुक गई शादी, बिना सात फेरे लिए दुल्हन चली ससुराल
Daily Horoscope