• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेलबर्न में बाल संस्कारशाला का स्नेहिल समागम, नई पीढ़ी को संस्कारित करने का संकल्प

Affectionate gathering of Bal Sanskarshala in Melbourne, resolve to inculcate values ​​in the new generation - News in Hindi

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में प्रवास के दौरान सिडनी, ब्रिसबेन और कैनबरा में सफल कार्यक्रमों के बाद, अखिल विश्व गायत्री परिवार के डॉ. चिन्मय पंड्या मेलबर्न पहुंचे। यहां, सुसंस्कारित नई पीढ़ी को आकार देने के उद्देश्य से चल रही बाल संस्कारशाला से जुड़े नन्हे बच्चों और उनके अभिभावकों का एक विशेष समागम आयोजित किया गया। इस आयोजन में एक विशेष बात यह रही कि कई अभिभावकों ने बताया कि वे स्वयं अपने दादा-दादी या नाना-नानी के माध्यम से किसी न किसी रूप में गायत्री परिवार से पहले से जुड़े रहे हैं। यह ऋषियुग्म द्वारा दशकों पूर्व बोई गई विचार क्रांति के बीजों की फलती-फूलती फसल का प्रत्यक्ष प्रमाण था, जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी दिखाई दे रही है। डॉ. चिन्मय पंड्या के समक्ष सभी अभिभावकों ने अपने हृदय के भावों को व्यक्त किया। उन्होंने परस्पर संवाद में अपनी भावनाओं को साझा किया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित बाल संस्कारशालाओं के माध्यम से बच्चों में आए सकारात्मक परिवर्तनों को देखकर सभी अत्यंत प्रभावित हुए। सभी ने बाल संस्कारशालाओं को अधिक से अधिक क्षेत्रों में विस्तारित करने का संकल्प लिया ताकि और भी बच्चे लाभान्वित हो सकें। नन्हे बच्चों ने आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या से अपार स्नेह प्राप्त किया, और इन सुखद दृश्यों को देखकर अभिभावकों का हृदय कृतज्ञता से भर गया।
सभी अभिभावकों ने शांतिकुंज (हरिद्वार) आने की इच्छा व्यक्त की और अखिल विश्व गायत्री परिवार जैसे विश्व स्तरीय और प्रामाणिक संगठन से किसी भी रूप में जुड़ने को अपने जीवन का परम सौभाग्य बताया। इस समागम ने मेलबर्न में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के महत्व को रेखांकित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Affectionate gathering of Bal Sanskarshala in Melbourne, resolve to inculcate values ​​in the new generation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: melbourne, dr chinmay pandya, akhil vishwa gayatri parivar, \r\nsydney, brisbane, canberra, australia, reached melbourne, special gathering, young children, parents, bal sanskarshala, \r\n, news in hindi, latest news in hindi, news
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved