• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूक्रेन: रूसी हमलों के कारण, अग्रिम मोर्चे से आम नागरिकों का विस्थापन जारी

 - World News in Hindi

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) ने आगाह किया है कि यूक्रेन के शहर, पिछले सप्ताह हुए घातक मिसाइल व ड्रोन हमलों से उबरने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, लड़ाई के अग्रिम मोर्चों पर रूसी सैन्य बलों के हमले निरन्तर जारी हैं, जिसकी वजह से आम नागरिक विस्थापित हो रहे हैं और मानवीय आवश्यकताओं में उछाल दर्ज किया जा रहा है. यूक्रेन में यूएन शरणार्थी एजेंसी की प्रतिनिधि कैरोलिना लिन्डहॉम बिलिंग ने बताया कि युद्ध के अग्रिम मोर्चे वाले क्षेत्रों में हमले बढ़ रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी क़ीमत आम नागरिक ही चुका रहे हैं. जनवरी 2025 से अब तक, साढ़े तीन हज़ार से अधिक नए विस्थापित हैं, जिन्हें पावलोहराड में एक केन्द्र के ज़रिये मध्य यूक्रेन लाया गया है.अगस्त 2024 से इस वर्ष की शुरुआत तक, दो लाख से अधिक लोग या तो विस्थापन का शिकार हुए हैं या फिर उन्हें अग्रिम मोर्चे वाले इलाक़ों से सुरक्षित स्थान ले जाया गया है. Tweet URL

यूएन शरणार्थी एजेंसी अपने साझेदार संगठनों के साथ मिलकर ज़रूरतमन्दों के लिए मानवीय समर्थन मुहैया कराने में जुटी है.रूसी सैन्य बलों की कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें जबरन जगह खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं.जिन लोगों को सुरक्षित अन्य स्थानों पर ले जाया गया है, उनमें अधिकाँश वृद्धजन या विकलांग हैं, जिनके पास सीमित संसाधन हैं. अक्सर वे अपने घरों को छोड़ कर कहीं और नहीं चाहते हैं.आम नागरिक बने निशानासंयुक्त राष्ट्र सहायता एजेंसियों ने गुरूवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी मिसाइल व ड्रोन हमलों की निन्दा की, जिनमें 12 लोग मारे गए और 84 घायल हुए हैं.यह देश भर में सिलसिलेवार हमलों की लहर का हिस्सा है, जोकि दर्शाता है कि इस वर्ष हिंसक टकराव में तेज़ी आ रही है और शरणार्थियों की मानवीय आवश्यकताएँ बढ़ रही हैं.UNHCR प्रतिनिधि कैरोलिना लिन्डहॉम बिलिंग ने कीव से एक वीडियो लिंक के ज़रिये जिनीवा में पत्रकारों को बताया कि जनवरी महीने से रूसी हमलों की गहनता बढ़ी है.“एक हज़ार से धिक लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं, उनके घर क्षतिग्रस्त या पूर्ण रूप से ध्वस्त हुए हैं.”“कई क्षेत्रों में नागरिक प्रतिष्ठानों पर भी हमले हुए हैं, जिनमें ख़ारकीव हैं, जहाँ विस्फोटों के शोर से मेरी क़रीब रात दो बजे नीन्द खुल गई.”यूक्रेन में यूएन मानवाधिकार निगरानी मिशन के अनुसार, मार्च 2024 की तुलना में इस वर्ष नागरिक हताहतों की संक्या में 70 प्रतिशत वृद्धि हुई है.ज़रूरतमन्दों के लिए समर्थन24 फ़रवरी 2022 को यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण के बाद, अब तक 40 लाख यूक्रेनी नागरिक देश की सीमाओं के भीतर विस्थापित हुए हैं. इनमें से बड़ी संख्या में लोगों को उपयुक्त आवास व रोज़गार नहीं मिल पाए हैं.यूएन एजेंसी ने उन्हें समर्थन जारी रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सहायता प्रदान करते समय आश्रय के लिए ज़रूरी सामान देना भी ज़रूरी है ताकि लोग अपनी खिड़कियों, छतों और दरवाज़ों को ढंक सकें.2022 के बाद से अब तक, यूएन एजेंसी ने साढ़े चार लाख लोगों को अपने घर की मरम्मत करने के लिए समर्थन प्रदान किया है. साथ ही, अपने पहचान दस्तावेज़ खो देने वाले वाले लोगों के लिए क़ानूनी समर्थन की भी व्यवस्था की गई है और बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपात नक़दी मदद मुहैया कराई गई है.मगर, इसके बावजूद और अधिक समर्थन व सहायता धनराशि की आवश्यकता है. पिछले वर्ष UNHCR को प्राप्त हुए योगदान में, संयुक्त राज्य अमेरिका की हिस्सेदारी क़रीब 40 फ़ीसदी थी. इस वर्ष यूएन एजेंसी ने यूक्रेन में आपात राहत के लिए 80 करोड़ डॉलर की अपील की है, लेकिन फ़िलहाल इसकी एक-चौथाई धनराशि ही जुट पाई है.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved