मनीला। फिलीपींस में गुरुवार सुबह रिएक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता का भूकंप आया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार संस्थान ने कहा कि भूकंप, स्थानीय समयानुसार रात 2:10 बजे लूजोन के मुख्य द्वीप पर मसबाते प्रांत में बटुआन शहर से लगभग 11 किमी दक्षिण पश्चिम में 10 किमी की गहराई में आया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संस्थान ने कहा कि भूकंप लूजोन और मध्य फिलीपींस के कई क्षेत्रों में भी महसूस किया गया। इसमें अल्बे प्रांत में लेगाजपी शहर, सोरसोगोन, उत्तरी समर, नेग्रोस ऑक्सिडेंटल और दक्षिणी लेटे शामिल हैं।
नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.1 और गहराई 20 किमी बताई है।
गौरतलब है कि प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ अपने स्थान के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधि होती है।(आईएएनएस)
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope