बस्ती। देर
रात्रि वैवाहिक
समारोह में
सम्मलित होकर
घर वापस
लौट रहे
बस्ती जनपद
के थाना
परसुरामपुर क्षेत्र
के धर्मदासपुर
गांव निवासी
प्रहलाद पुत्र चन्द्रप्रकाश
की अल्टो
कार संख्या
यूपी 51 यू 5168 जो कि
मनकापुर-मसकनवा
मार्ग स्थित
बगुलही नदी
के पुल
के पास
अनियंत्रित होकर
गड्ढे में
पलट गयी
जिससे कार
सवार पाच
लोगो में
पांच लोग
गंभीर रूप
से घायल
हो गये।
सूचना पर
पहुची 100 डायल पुलिस
घायलों को 108 एम्बुलेंस
से मनकापुर
सीएचसी लायी।
जहां प्राथमिक
उपचार के
बाद रेफर
कर दिया
गया।
घटना उस
समय हुई
जब मनकापुर
क्षेत्र के
कसैला गांव
निवासी लल्लन
मिश्रा पुत्र
रमेश मिश्रा श्याम बाबू
35 वर्ष छोटेलाल 45वर्ष कार
सवार वैवाहिक
समारोह में
शामिल होकर
मध्यरात्रि के
बाद अपने
घर बस्ती
जनपद वापस
लौट रहे
थे। सूत्रों
की माने
तो तीनो
घायलों को
गोंडा जिला
मुख्यालय के
बजाय पड़ोस
के जनपद
फैजाबाद के
एक चिकित्सालय
में भर्ती
कराया गया
जहां 50 वर्षीय प्रह्लाद
की मौत
हो गयी।
प्रह्लाद, शिव
नारायण ३८
वर्ष पुत्र
जगदीश व
उमेश शुक्ल 25 वर्ष
पुत्र चन्द्र
प्रकाश बस्ती
जनपद के
थाना परसुरामपुर
क्षेत्र के
धर्मदासपुर गांव
निवासी बताये
जाते हैं जिनका इलाज
फैजाबाद में
किया जा
रहा है।
मृतक प्रह्लाद
के भतीजे
अनिल शुक्ल
ने दूरभाष
पर प्रह्लाद
के मृत
होने की
पुष्टि की
है। [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुंबई पुलिस ने गुजरात में ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 1,026 करोड़ की ड्रग्स जब्त
आईटीबीपी बस दुर्घटना में 7 सुरक्षाकर्मी की मौत, 32 घायल
नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ, मंत्रियों के विभागों की देखें लिस्ट
Daily Horoscope