सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी अधिवक्ता गिरीश मिश्रा व उनके पिता को हथियारों से लैस पुलिसकर्मी व उसके परिजनों ने गोलियों से भून दिया। घटना में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार लंभुआ थाना क्षेत्र के सरैया अम्बर सिंह गांव निवासी अधिवक्ता गिरीश मिश्रा एवं उनके पिता भगवती प्रसाद मिश्रा पर पड़ोस के पुलिसकर्मी शिवदयाल व उसके बेटे ने बंदूक व ईंट-पत्थर आदि से प्राणघातक हमला कर दिया। हादसा उस समय अंजाम दिया गया जब अधिवक्ता दीवानी न्यायालय के लिए घर से निकले थे, तो उस समय घर से कुछ दूरी पर दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार आवाज सुनकर बीच-बचाव के लिए दौड़े अधिवक्ता के पिता भगवती पर भी शिवदयाल आदि ने हमला कर दिया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope