मथुरा। अम्बेडकर जयंती के मौके पर मथुरा में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को आगे बढ़ाया गया। अभियान में फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने भी हिस्सा लिया, साथ ही बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस बीच उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी सवाल—जवाब किए गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सौ मुस्लिम लड़कियों के सामूहिक विवाह के ऐलान पर जब हेमा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अच्छा फैसला है। हिंदुओं की तरह मुस्लिम समुदाय के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। मैं योगी जी के इस फैसले की सराहना करती हूं। और आगे उन्होंने कहा कि
योगी जी वहीं सब करेंगे जो मोदी जी चाहते हैं
तय समय के अनुसार हेमा मालिनी कार्यक्रम स्थल डीग गेट पहुंच गईं लेकिन वहां सफाई अभियान में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू ही नहीं थी। चिलचिलाती धूप में खड़े होने के कारण मथुरा सांसद का पारा चढ़ गया। उन्हें शांत कराने के लिए उन्हें डीग गेट चौकी पर ले जाकर बैठाया गया और आनन फानन में झाड़ुओं की व्यवस्था की गयी।
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope