• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल गांधी विदेश में करते हैं देश का अपमान : अनिल राजभर

Rahul Gandhi insults the country abroad: Anil Rajbhar - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विदेश में देश का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की स्थिति पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बस चले तो वह राज्य को बांग्लादेश के हवाले कर दें। राजभर ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं, जबकि ममता बनर्जी अपनी सरकार के संरक्षण में दंगे करवाती हैं। उन्होंने विपक्षी दलों की मानसिकता और गठबंधन की रणनीति पर भी सवाल उठाए।
राजभर ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी विदेश जाकर देश की प्रशंसा नहीं, बल्कि अपमान करते हैं। वह न सेना की तारीफ करते हैं, न देश के सिस्टम की। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद वे लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं।"
उन्होंने दावा किया कि राहुल की बातों को देश की जनता गंभीरता से नहीं लेती। राजभर ने कहा, "देश में कोई उनकी बात नहीं सुनता, इसलिए वह विदेश जाकर देश को बदनाम करते हैं।"
पश्चिम बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार के संरक्षण में दंगे होते हैं, लेकिन वह केंद्र सरकार और केंद्रीय बलों को कठघरे में खड़ा करती हैं। अगर ममता का बस चले, तो वे पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश को सौंप देंगी।"
उन्होंने केंद्रीय बलों की तैनाती को जरूरी बताया और कहा कि जरूरत पड़े तो और बल भेजे जाने चाहिए। राजभर ने सुप्रीमो पर तुष्टिकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया।
विपक्षी गठबंधनों पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी एक-दूसरे को गाली देते हैं।
उन्होंने कहा, "लोकसभा, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावों में विपक्षी दल एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते नजर आए। ये लोग जनता को नासमझ समझते हैं और ऊल-जलूल बातें करते हैं।"
राजभर ने विपक्ष पर मुद्दों की कमी का आरोप लगाया और कहा कि उनके नेता न किसान, न नौजवान, न महिलाओं, न स्वास्थ्य, न शिक्षा, न सुरक्षा और न कानून-व्यवस्था पर बात कर सकते हैं।
राजभर ने देश की आध्यात्मिक ताकत और सनातन धर्म के वैभव की चर्चा करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से देश की शक्ति पूरी दुनिया में फैल रही है।
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेवजह की बातें करते हैं। राजभर ने देश की जनता से ऐसी मानसिकता का विरोध करने की अपील की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahul Gandhi insults the country abroad: Anil Rajbhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, anil rajbhar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved