देवरिया| जिले में रविवार देर रात बरातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार
बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौके पर मौत
हो गई, जबकि चार घायलों में से दो की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में
भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया
चन्दौर के पास रविवार देर रात बरातियों से भरी एक बोलेरो पेड़ से टकरा गई।
जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बारात में हिस्सा
लेने के बाद कुछ बराती रात में ही गांव के लिए एक बोलेरो में बैठकर चल दिए
थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि परसिया चन्दौर के समीप बोलेरो
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बोलेरो में सवार उपेंद्र यादव,
भोला, क्रांति और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में रामकेश्वर और
सत्येंद्र गम्भीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
है।
आईएएनएस
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope