|
टोंक। जिले के देवली शहर में बस स्टैंड के निकास द्वार के समीप एक कपड़े की दुकान में सोमवार रात चोरों ने ताले तोडक़र वारदात करने का प्रयास किया। हालांकि, चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। यह वारदात उक्त व्यापारी के लिए दूसरी बार हो चुकी है।
गायत्री क्लॉथ स्टोर संचालक विवेक उपाध्याय ने बताया कि बीती रात चोर ऊपर छत की ओर से दुकान में नीचे के गेट की तरफ आए और उन्होंने यहां बाहर की ओर लगे दो ताले तोड़ दिए। हालांकि, दो ताले दुकान में अंदर की ओर से भी लगे थे, जिस वजह से चोर भीतर नहीं घुस सके और नुकसान बच गया। पीडि़त विवेक उपाध्याय ने बताया कि इसी तरह गत 22 जून को भी चोरों ने इसी तरह वारदात का प्रयास किया था। यह वारदात लगातार दूसरी बार हो चुकी है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुनिया में पीएम मोदी का फिर से बजा डंका, सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर बरकरार
रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण: योगी आदित्यनाथ
सुनियोजित भ्रष्टाचार की परतें उधेड़ती एसीबी की कार्रवाई : एक ‘निरीक्षक’ कैसे बन बैठा करोड़ों की सम्पत्तियों का मालिक?
Daily Horoscope