1 of 1
टोंक जिले में होगा आचार्य वर्धमान सागर का चातुर्मास, आचार्य श्री ने दी सहमति
khaskhabar.com: शुक्रवार, 27 जून 2025 10:13 PM
टोंक। सकल दिगंबर जैन समाज टोंक के करीब 800 श्रद्धालु शुक्रवार सुबह 15 बसों में सवार होकर स्वस्तिधाम, जहाजपुर पहुंचे। यहां विराजित वात्सल्य वारिधि आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ को चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट किया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से श्रीफल अर्पित किया और मंगल आशीर्वाद लिया।
समाज के पवन कंटान और विकास जागीरदार ने बताया कि मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम में आचार्य श्री ससंघ विराजमान हैं। श्रद्धालुओं की भावना और प्रभावना देखकर आचार्य श्री ने टोंक जिले में चातुर्मास की घोषणा की। नगर का चयन अभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि टोंक जिले के किसी भी नगर में चातुर्मास होगा। इस घोषणा से समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।
स्वस्तिधाम में आषाढ़ शुक्ला द्वितीया को आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज का 36वां आचार्य पदारोहण दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर पदम चंद आंडरा, महावीर प्रसाद देवली, नरेंद्र फागी, प्रेमचंद झिराना, भागचंद फुलेता, विमल बरवास, धर्मचंद दाखिया, कमल आंडरा, कमल सर्राफ, नीटू छामुनिया, धर्मेंद्र पासरोटिया, पप्पू नमक, पंकज कल्ली, टोनी आंडरा, सुनील आंडरा, राजेश आरटी, ज्ञानचंद दाखिया, विनोद कल्ली, देवेंद्र आंडरा, बाबूलाल रानोली, रमेश काला, धर्मचंद पतल दोना, पुनीत जागीरदार, नवीन खुरेडा, विनोद सर्राफ, पंकज फुलेता, लोकेश कल्ली, जीतू बनेठा, अनिल सर्राफ, अर्पित पासरोटियां, गौरव बरवास और मनोज बहड़ सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे