उदयपुर। राजसमंद जिले में गुरुवार रात हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक बाइक से किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे कि भीम के समीप सदारण के समीप वह एक ट्रक की चपेट में आ गए थे। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनमें सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है, जो बाइक चला रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया गया कि नेशनल हाईवे आठ पर राजसमंद जिले के भीम कस्बे के पास कूकरखेड़ी में रात सात बजे यह हादसा हुआ। जिसमें सेना जवान सुनार कुड़ी निवासी भंवर सिंह बाइक पर अपने ससुराल टीबाना गांव में साले की शादी में शामिल होने जा रहा था। बाइक पर उसके सहित पांच लोग सवार थे कि सदारण गांव के समीप अचानक एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मारी और बाइक पर सवार सभी लोग उछलकर गिर पड़े। इनमें से चार जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने भीम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का जवान सुनार कूड़ी निवासी भंवर सिंह (35), उसका बेटा अजयपाल सिंह, भतीजा शैतान सिंह (13) पुत्र ईश्वर सिंह और भतीजी लीला (17) के अलावा एक अन्य युवती उषा पुत्री मिठ्ठू सिंह शामिल है।
भीम थानाधिकारी संगीता बंजारा ने बताया कि ये लोग सीआरपीएफ का जवान भंवर सिंह अपने साले की शादी को लेकर छुट्टी पर आया था। शाम को उसने अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ा और बाद में अन्य परिजनों को लेने गांव आया था। जब परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर शादी में जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इसके चलते शादी समारोह के दौरान मातम छा गया।
बांसवाड़ा में डंपर और कार की टक्कर, तीन की मौत
उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में गुरुवार को हुई डंपर और कार की सीधे टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के थे और समाज के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गुजरात से बांसवाड़ा आ रहे थे। सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के हेजामाल सड़क मार्ग पर हुए हादसे में सुखसर गांव के हंसमुख लाल, रोहित और जयेश कलाल की मौत हो गई। तीनों कार में फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने डंपर को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है - पीएम मोदी
भारत की आत्मा पर किसी भी हमले पर हमेशा हावी रहेंगे बापू के विचार : कांग्रेस
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
Daily Horoscope