|
बहरोड़। अर्पण सेवा फाउंडेशन बहरोड द्वारा अपने प्रकृति आयाम के अंतर्गत आयोजित पर्यावरण उत्सव कार्यक्रम के तहत आज बाबा भगवान दास आश्रम खोहर एवं बाबा त्रिलोक दास आश्रम गुगड़िया में 140 फलदार, छायादार पौधे एवं पंचवटी का पौधारोपण किया गया। एंव दोनों मंदिरों में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे लगाए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रकृति आयाम प्रमुख राजेश मेहता एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश मुच्छल ने बताया कि फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत ही गंभीरता से कार्य कर रहा है, और इसी श्रृंखला में आज बाबा भगवान दास आश्रम में पूज्य संत पुरुषोत्तम दास जी के पावन सानिध्य में फाउंडेशन वीरेंद्र कुमार प्रजापति ने अपनी दोहिती वामिका के जन्मदिन पर 111 फलदार छायादार पौधों की वामिका वाटिका से पर्यावरण सजृन की अनुपम पहल कर मंदिर परिसर में वाटिका तैयार की जिसमें ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा एवं बाबा त्रिलोक दास आश्रम गांव गुगड़िया में ग्राम वासियों के साथ मिलकर 29 बड़े बरगद के पौधे लगाकर पर्यावरण एक पेड़ मां के नाम के अभियान को आगे बढ़ाया और प्रकृति के इस संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग दिया ।
इस दौरान कार्यक्रम में अर्पण सेवा फाउंडेशन के फाउंडर सदस्य एक्सईएन जलदाय विभाग धर्मेंद्र यादव अर्पण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम यादव, सचिव कृष्ण कुमार, हीरालाल प्रजापति, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, जगदीश प्रजापति,टोनी यादव, प्रकृति मित्र योगेश यादव फूलसिंह लम्बरदार,सहित ग्राम खोहर सरपंच मदन सिंह, नंदकिशोर शर्मा, अजित राघव, योगेन्द्र राघव,संदीप सैनी, कैप्टन महेन्द्र सिंह,अनूप यादव ,जितेंद्र कुमार, कुलदीप, हर्षित, मंदिर पुजारी कमलेश तिवारी, भूपसिंह, बाबूलाल, राकेश, विकास सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope