• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बहरोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बर्डोद नकबजनी कांड में पारदी गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

Big action by Behror Police: Two accused of Pardi gang arrested in Bardod burglary case - Kotputli-behrore News in Hindi

200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस


कोटपूतली-बहरोड़। पुलिस थाना बहरोड़ सदर की टीम ने बर्डोद गांव में हुई बड़ी नकबजनी का खुलासा करते हुए पारदी गैंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस कार्रवाई में जयपुर रेंज के आईजी के निर्देशों के तहत एसपी राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज तथा वृत्ताधिकारी कृतिका यादव के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अहम भूमिका निभाई।

घटना 26-27 मई 2025 की रात बर्डोद गांव की है, जहां अज्ञात चोरों ने एक मकान के पीछे से जंगला काटकर प्रवेश किया और कमरे की अलमारी तोड़कर 6 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इस संबंध में पीड़ित यशवंत सैनी ने थाना बहरोड़ सदर में मामला दर्ज कराया था।

पुलिस टीम ने घटनास्थल, आसपास के क्षेत्रों और हाईवे-टोल टैक्स पर लगे CCTV कैमरों की 200 से अधिक फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर दो आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने हरियाणा के सोहना और गुरुग्राम से गौरव राघव (26 वर्ष) और जयभगवान उर्फ बिट्टू उर्फ जयंतनाथ (47 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों पारदी गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार यह गैंग अंतरराज्यीय है और पूर्व में भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है। गिरफ्तारी में थानाधिकारी सुबेसिंह यादव, उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक उप निरीक्षक जयपाल, कॉन्स्टेबल मोहनलाल (जिन्होंने CCTV फुटेज खंगालने में विशेष भूमिका निभाई) समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

अभी भी शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सघन तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big action by Behror Police: Two accused of Pardi gang arrested in Bardod burglary case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: big action, behror police, two accused, pardi gang, arrested, bardod, burglary case, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved