1 of 1
दादा-दादी और पोता, दर्शन कर लौट रहे थे… रास्ते में ज़िंदगी फिसल गई
khaskhabar.com: रविवार, 06 अप्रैल 2025 4:05 PM
सड़क नहीं, मौत की सीढ़ी बनी… कोटा में एक ही परिवार के तीन जनों की दर्दनाक मौत
कोटा। जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने पूरे इलाके को ग़मगीन कर दिया। शनिवार को गोपालपुरा माताजी के दर्शन कर लौट रहे दादा, दादी और पोते की बाइक हाईवे पर स्लिप हो गई, हादसा इतना गंभीर था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रविवार को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। आंखें नम थीं, दिल सन्न... एक साथ तीन जनों की अर्थियां उठीं तो मातम की लहर फैल गई।
एक बाइक, तीन ज़िंदगियां और रास्ते में मौतमृतक ओमप्रकाश के भांजे विनोद ने बताया कि ओमप्रकाश (63), उनकी पत्नी बेबी बाई और 10 साल का पोता युगराज एक ही बाइक पर सवार होकर दर्शन से लौट रहे थे। मंडाना के पास हाईवे पर जहां 5 से 6 स्पीड ब्रेकर एक साथ बनाए गए हैं, वहां उनकी बाइक अनबैलेंस होकर फिसल गई। तीनों सिर के बल गिरे और गंभीर चोटों के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क बनी काल, किसकी जवाबदेही?स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सिर्फ बाइक स्लिप का नहीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां सड़क की हालत बेहद खराब है और स्पीड ब्रेकर इतने खतरनाक हैं कि गाड़ी संभालना मुश्किल हो जाता है। परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से मुआवज़े की मांग की है और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, दोषियों पर कार्रवाई की बातमंडाना थाने के एएसआई रामभरोस ने बताया कि फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे