|
जोधपुर। शहर के वार्ड नंबर 8 के निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए वार्ड में स्थित भगवान वाल्मीकि ब्रह्मालय को एक नया साउंड सिस्टम सेट भेंट किया है। इस भेंट में एक एम्प्लीफायर डेक, दो हॉर्न बाल्टी, दो माइक और दो वूफर बॉक्स शामिल हैं।
बंटी वाल्मीकि ने इस अवसर पर कहा कि सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी उनकी आस्था के केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि ब्रह्मालय में समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, जिनमें साउंड सिस्टम की हमेशा जरूरत महसूस की जाती थी। उन्होंने समाज के जागरूक और सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे ऐसी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझें और आगे आएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान वाल्मीकि ब्रह्मालय में अरुण सोनी, सोनू पाले, वीरसिंह डुलगच, मनीष दैत्य, विजय द्रविड़, अशोक सुमाली, सुनील घुसर, निवास पिवाल, ताराचंद डबगोहर, अनिल सारवाण और राहुल सारवाण सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह पहल धार्मिक कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों को सुचारू रूप से चलाने में सहायक होगी।
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, वजह बताकर धमकी भी दी
'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Daily Horoscope