झालावाड़। पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही हैदराबाद में पत्रकारों ने जब सिद्धू से करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में शिरकत को लेकर हुई उनकी पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछा था, तो उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का मजाक उड़ाया था। सिद्धू ने कहा था कि राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं। उन्होंने मुझे पाकिस्तान भेजा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर) के भी कैप्टन हैं। कांग्रेसी नेताओं द्वारा चारों ओर से आलोचना होने के बाद अब सिद्धू ने सफाई दी है। सिद्धू ने सोमवार को कहा कि अमरिंदर सिंह उनके पिता के समान हैं और वे उनसे मिलकर मामले को सुलझा लेंगे।
सिद्धू ने कहा कि आप मैले कपड़े को सबके सामने नहीं धोना चाहेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह पिता समान शख्स हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं, इज्जत करता हूं। मैं उनसे खुद मिलकर मामले को सुलझा लूंगा। हालांकि सिद्धू इस मसले पर माफी मांगने को तैयार नहीं हैं।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र ने पिछले नौ साल में मिशन मोड में योजनाएं लागू की हैं
निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों से अमेरिका को 'गहरी चिंता'
Daily Horoscope