• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साप्ताहिक कॉलम- दीवारों के कान

Weekly Column- Ears to the Walls - Jaipur News in Hindi

तबादला क्या हुआ, लड्‌डू बंटने लगे: राजस्थान की भजनलाल सरकार में तबादलों का दौर चल रहा है। नई सरकार के गठन के बाद अभी आईएएस और आरएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट आ चुकी है। इस लिस्ट में सूचना-जनसंपर्क महकमे से जैसे ही आरएएस पुरुषोत्तम शर्मा की विदाई हुई, यहां के पीआरओ खुशी से झूम उठे। रही-सही कसर कुछ पत्रकारों ने खबरें छापकर कर दी। पिछली सरकार में जरूरत से ज्यादा अहमियत पाने वाले आरएएस पुरुषोतम शर्मा को अभी एपीओ रखा गया है। लेकिन पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में दो साल से अधिक वक्त इन्होंने डीआईपीआर में बिताया। पूर्व सीएम के ओएसडी सैनी साहब ने भी खूब दोस्ती निभाई। किसी की भी पीड़ा गहलोत साहब तक नहीं पहुंचने दी। पूर्व मीडिया ओएसडी, डीआईपीआर और सैनी की जोड़ी बेखौफ लंबे समय तक चली। लेकिन, विभागीय स्टाफ काफी परेशान रहा। अब नई सरकार में डीआईपीआर पद से पुरुषोत्तम शर्मा की विदाई के बाद पीआरओ ने राहत सांस ली है। यह संभवतः दूसरा मौका है जब विभागाध्यक्ष के तबादले पर लड्डू बांटे गए हों। इससे पहले अनुप्रेरणा कुंतल के वक्त भी ऐसा ही हुआ था। पीआरओ और पत्रकारों को अब नए डीआईपीआर साहब से उन्हें उम्मीदे हैं कि नियम-पॉलिसी के तहत सबको उनका वाजिब हक मिलेगा।
अफसरों में लगी मंत्री जी से चिपकने की होड़ः

राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद से ही मंत्री जी के चिपकने वाले आरएएस अफसरों में होड़ सी मच गई है। आरएएस अफसर मंत्री के विशिष्ट सहायक पद पर लगते है, साथ ही मंत्रीजी के भी खास राजदार होते है। चूंकि यह विशिष्ट सहायक हर फाइल को गंभीरता से पढ़ते हैं और फिर मंत्री जी को सलाह देते हैं। हालांकि कि मुख्यमंत्री के मामले में ये हस्तक्षेप नहीं करते। लेकिन, अन्य मामलों में गुणा-भाग जरूर करते हैं। किससे कब मुलाकात करवानी है, किसकी फाइल को रोकना है किसकी फाइल जल्दी निकलवानी है, यह कार्य बखूबी करते हैं। मंत्री जी के विश्वास पात्र होने के साथ ही यह दिनभर अपने विभिन्न विभागों की गणित बैठाते रहते हैं। मंत्री का विशिष्ट सहायक लगने के लिए कुछ आरएएस अफसर इन दिनों भारती भवन और संघ एवं पार्टी के बड़े नेताओं के यहां दस्तक देते हुए देखे जा रहे हैं।
कोशिश तो की, लेकिन कामयाब नहीं हुए आयुक्तः
राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही बड़े अफसरों में सैटिंग बिठाने की हो़ड सी लग गई। कुछ जुगाड़ तंत्र का सहारा लेकर तुरंत मुखिया जी से मिल लिए औऱ अपने प्रति नकारात्मकता को खत्म करने में कामयाब भी रहे। इसका असर, पिछले दिनों निकली तबादला सूचियों में भी दिखा। जिन अफसरों के लिए माना जा रहा था कि नई सरकार उन्हें जरूर ठंड में लगाएगी, क्योंकि उनके कारनामों को चुनाव मुद्दा बनाया गया था। लेकिन, वे अंगद के पांव की तरह वहीं जमे हुए हैं। इसके विपरीत जयपुर विकास आयुक्त ने भी अच्छी पोस्टिंग के लिए अथक प्रयास किए। आरएसएस (संघ) में महत्वपूर्ण पद पर बैठे सजातीय बंधु से भी कई बार मुलाकातें कीं। लेकिन, ये मुलाकातें काम नहीं आई। आखिर, तबादला हो ही गया। अब जनजातियों के विकास और कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। लेकिन, मुख्यालय से मंत्रालय तक चर्चाएं गर्म हैं कि विभागीय मंत्री ने लैंड फॉर लैंड, इकोलोजिकल जोन में प्रशासन शहरों के संग अभियान में काटे गए पट्टों समेत कई मामलों की फाइलें खोलने का मन बनाया है, कहीं उसके लपेटे में ना आ जाएं।
सोशल मीडिया के ज्योतिषी और चुनाव परिणामः
भजन लाल सरकार के मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी पिछले सप्ताह करणपुर से विधानसभा चुनाव हार गए। पदभार संभालने से पहले ही पद से इस्तीफा देना पड़ा। उनके इस्तीफे को लेकर मुखिया जी ने सोशल मीडिया में संदेश दिया कि वे अब करणपुर के विकास कार्यों में समर्पित रहेंगे। इस संदेश पर सोशल मीडिया के ज्योतिषियों से लेकर कई एक्सपर्ट्स ने टीका-टिप्पणियों का अंबार लगा दिया। एक पंडित जी ने जवाब में लिखा कि मैंने आपका भी पतणा देखा है, दो साल से ज्यादा कार्यकाल नहीं है। दूसरे ने तो RPSC एग्जाम का प्रश्नपत्र बनाते हुए लिखा कि राजस्थान के पहले अग्निवीर मंत्री का नाम बताइए। तीसरे ने लिखा- ये पब्लिक है, सब जानती है। आपने चुनाव से पहले मंत्री बनाकर जो चालाकी दिखाई, उसे लोग समझते हैं। चौथे ने लिखा- जनता ने लोकसभा चुनाव से पहले ही आपको आइना दिखा दिया। आप भी मुखिया जी के एक्स हैंडल पर जाकर इन टिप्पणियों को एंजॉय कर सकते हैं।
-खास खबरी
(नोटः- इस कॉलम में हर सप्ताह खबरों के अंदर की खबर, शासन-प्रशासन की खास चर्चाएं प्रकाशित की जाती हैं)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Weekly Column- Ears to the Walls
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan cm, bhjanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved