• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

Weekly review meeting held - Dungarpur News in Hindi

आज से शुरू होगा प्रखर राजस्थान अभियान डूंगरपुर, । अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ के अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीओ आईटी भवन के सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित करते हुए क्रियान्वित गतिविधियों के फोटोग्राफ जिला स्तरीय ग्रुप में भेजने तथा इसकी अनुपालन रिपोर्ट भी भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर समस्त प्रकार के प्रकरणों का निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों में परिवादी संतुष्ट नहीं है, उनमें स्वयं परिवादी से संवाद करने तथा जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए ।

बैठक में नगर परिषद अधिकारी से शहरी क्षेत्र में झाडि़यां हटाने के बारें में जानकारी ली तथा निजी भूखंडों में साफ सफाई हेतु संबंधित को सूचित करने तथा सूचना के बाद भी साफ- सफाई नहीं होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए।

बैठक में एवीएनएल अधीक्षण अभियंता ने आयोजित शिविरों के बारें में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में मौसमी बीमारियों उनके उपचार एवं बचाव आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।


बैठक में कृषि अधिकारी ने 11 सितंबर को आयोजित होने वाले कृषि कार्यक्रम की जानकारी दी तथा कृषि संकाय में अध्यनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति हेतु संस्था प्रधानों के माध्यम से समय पर आवेदन करवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया।
पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मौसम खुलने से प्रगतिरत कार्य पुनः शुरू हो सकेंगे। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बजट घोषणा में पशु चिकित्सा केंद्र बिलड़ी हेतु भूमि चिन्हित करने तथा प्रस्ताव भेजने के बारे में जानकारी दी। रोजगार अधिकारी ने आगामी दिनों में होने वाले समिट के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी विभाग में संबंधित प्रस्ताव होने पर भिजवाने का अनुरोध किया। आईसीडीएस अधिकारी ने आशान्वित ब्लॉक झौथरी में पोषाहार वितरण की जानकारी प्रदान की। बैठक में पीएचईडी अधिकारी ने पेयजल वितरण, रसद अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा हेतु गठित जांच टीम एवं की जाने वाली कार्यवाही के बारें में जानकारी दी।


आज से शुरू होगा प्रखर राजस्थान अभियान

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ डामोर ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में रीडिंग स्किल और उसकी समझ विकसित करने के लिए प्रखर राजस्थान अभियान 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान निदेशालय प्रारंभिक, माध्यमिक, समग्र शिक्षा, आरएससीईआरटी, डाइट सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों का अवलोकन भी करेंगे।


उन्होंने बताया कि जिले में भी इस अभियान की शुरुआत आज से की जाएगी। शिविरा पंचांग में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालयी समय सारणी में प्रत्येक दिवस के सातवें कालांश को रीडिंग पीरियड के रूप में निर्धारित किया गया है। इससे अभियान को एकरूपता भी मिलेगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से फील्ड विजिट के दौरान प्रभावी मॉनिटरिंग करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Weekly review meeting held
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: additional district collector dinesh dhakad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved