|
धौलपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत हिनौता में आयोजित शिविर आमजन की वर्षों पुरानी समस्याओं के त्वरित समाधान का माध्यम बना। ऐसा ही एक मामला सामने आया चौकी हिनौता निवासी पंजाबसिंह पुत्र बेदरिया का, जिनकी 15 वर्षों से लंबित ज़मीन से जुड़ी समस्या का निस्तारण शिविर स्थल पर ही किया गया।
पंजाबसिंह ने कैम्प प्रभारी डॉ. साधना शर्मा, उपखंड अधिकारी धौलपुर के समक्ष अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि ग्राम भवनीशंकर का पुरा स्थित खसरा संख्या 1328 रकबा 0.2023 हेक्टेयर भूमि में वे एक सहखातेदार के रूप में दर्ज हैं। किंतु उसी खाते में कब्रिस्तान संस्था भी सहखातेदार के रूप में दर्ज है, जिसके चलते विरासत, बंटवारा, विक्रय, हकत्याग अथवा अन्य राजस्व संबंधी नामांतरण वर्षों से लंबित थे।
जैसे ही प्रकरण सामने आया, उपखंड अधिकारी ने तत्काल पटवारी एवं गिरदावर को शिविर स्थल मौके पर ही कार्यवाही के निर्देश दिए एवं संबंधित सभी सहखातेदारों को बुलाकर समझाइश की गई, जिस पर सभी ने विभाजन के लिए सहमति प्रदान की।
इसके पश्चात, शिविर में ही सहमति विभाजन की प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिससे पंजाबसिंह की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान संभव हुआ।
“पिछले 15 सालों से मैं सिर्फ भटक रहा था, आज बिना किसी भागदौड़ के, एक ही जगह पर मेरा समाधान हो गया। मैं राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं,“।
राज्य मंत्री ऊर्जा विभाग हीरालाल नागर का एक दिवसीय दौरा आज
धौलपुर, 24 जून। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ऊर्जा विभाग हीरालाल नागर 25 जून को एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर रहेगें। राज्य मंत्री ऊर्जा विभाग स्वतंत्र प्रभार के निजी सचिव ने बताया कि भरतपुर से रवाना होकर धौलपुर दोपहर 1.30 बजे पहुचकर जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक लेकर सायं 3.30 बजे धौलपुर से प्रस्थान करेगें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
TRF को अमेरिका ने बताया आतंकवादी संगठन, एस जयशंकर बोले- सराहनीय कदम
चंदन मिश्रा हत्याकांड: बाइक पर जश्न मनाते और पिस्तौल लहराते दिखे हमलावर
पीएम मोदी का बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा, 12,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात
Daily Horoscope