• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विनोद कीर अपहरण मामले का पर्दाफाश, आरोपी हत्यारा एचएस शेरू कीर गिरफ्तार

Vinod Keer kidnapping case busted, accused killer HS Sheru Keer arrested - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा थाने के कल्याणपुरा से 11 मई से लापता विनोद कीर के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने विनोद कीर को गोली मार हत्या कर लाश को पांडोली जीएसएस के पीछे पहाड़ियों पर डाल कर जला दिया था। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जली हुई लाश के अवशेष एकत्रित कर डीएनए हेतु भेजे गए है। आरोपी शेरू कीर थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर घोषित है।

निम्बाहेड़ा क्षेत्र के कल्याणपुरा निवासी संगीता कीर ने अपने पति विनोद कीर की 11 मई से गुमशुदा होने व काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर 15 मई को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उसके जेठ ने उसके पति को शेरू कीर के साथ एक मारुति कार में बैठ नीमच की तरफ जाना बताया। मामले में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच एएसआई धुडाराम द्वारा प्रारम्भ की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए गुमशुदा विनोद कीर की तलाश के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा आशीष कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचन्द पु.नि., थानाधिकारी सदर चित्तोडगढ हरेन्द्र सिह सोदा पु नि, एएसआई घूड़ाराम, हैड कानि हरविन्दर, कानि राकेश, हेमन्त, विजय, जगदीश एवं तकनिकी सहायता हेतु साईबर सेैल से हैड कानि राजकुमार व कानि रामावतार की टीम का गठन किया गया।

27 मई को टीम द्वारा मामले में संदीग्ध चित्तौड़गढ़ के गणेशपुरा निवासी शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर पुत्र मांगीलाल कीर की तलाश कर डिटेन किया। आरोपी द्वारा घटित घटनाक्रम के बारें में मनौवैज्ञानिक एवं तकनिकी रूप से पुछताछ करने पर आरोपी शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर ने गुमशुदा विनोद कीर की 11 मई को ही गोली मारकर हत्या कर लाश को जला देना बताया। जिस पर नियमानुसार कोतवाली निम्बाहेड़ा पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी 39 वर्षीय शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर पुत्र मांगीलाल कीर निवासी गणेशपुरा चित्तोडगढ थाना सदर चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर की सूचनानुसार मृतक विनेाद कीर की लाश को जलाने वाले स्थान पाण्डोली जीएसएस के पिछे स्थित पहाडियो पर पहुच कर गुमशदा मृतक विनोद कीर के मानव अवशेष बरामद किये गये। मृतक विनोद कीर के मानव अवशेषों का निम्बाहेड़ा अस्पताल से मेडिकल बोर्ड गठित करा पीएम करा डीएनए जांच हेतू सेम्पल प्रिजर्व कराने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर भेजे गये है। मौके पर डॉग स्कॉट व एफएसएल टीम भीलवाडा को मौके पर बुलाया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी से घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vinod Keer kidnapping case busted, accused killer HS Sheru Keer arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, nimbahera police station, vinod keer kidnapping, accused vinod keer, asi, dhudaram, asp, buglal meena, dsp, ashish kumar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved