• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

परस्पर विश्वास जीवन में रिश्तों की मजबूती का आधार-आचार्य ज्ञानमुनि न्यू आजाद नगर स्थित स्वाध्याय भवन में धर्म संदेश प्रदान किया

Mutual trust is the basis of the strength of relationships in life- Acharya Gyanmuni gave a religious message in Swadhyay Bhavan located in New Azad Nagar - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जीवन में हमारे रिश्तों की मजबूती का आधार परस्पर विश्वास होता है हालांकि दोस्त ओर दुश्मन को कभी विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि दुश्मन कभी यकीन नहीं करेगा ओर दोस्त कभी शक नहीं करता है। जिसे आप पर शक है उसे कितना भी शपथपूर्वक विश्वास दिलाओ फिर भी वह मानने वाला नहीं है।
ऐसे व्यक्तियों को विश्वास दिलाने के लिए तनावग्रस्त होने की जरूरत नहीं है बस हमें स्वयं सही रहने की जरूरत है। यह बात परमपूज्य युगदृष्टा आचार्य श्री ज्ञानचंद्रजी म.सा. ने शुक्रवार को शहर के न्यू आजादनगर स्थित स्वाध्याय भवन में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आपसी संदेह व अविश्वास के कारण पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्तों में भी जहर घुलता जा रहा है, पति या पत्नी में से कोई किसी अजनबी से हंसकर बात कर ले तो दूसरे के मन में संदेह हो जाता है। आचार्यश्री ने कहा कि रिश्तों में मधुरता के लिए जरूरी है कि संदेह नहीं परस्पर विश्वास की भावना निर्मित हो।

छोटी-छोटी बातों पर कलह व क्लेश करने की बजाय समन्वय कायम करने का प्रयास होना चाहिए। परिवार के सदस्यों के मध्य अविश्वास की भावना पारिवारिक बिखराव का कारण बन रही है। न्यू आजाद नगर संघ के पदाधिकारियों ने पधारे हुए सभी श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत किया। इससे पूर्व गुरुवार को आचार्य ज्ञानचन्द्रजी म.सा. ने आजादनगर स्थित नेत्रधाम में धर्मसंदेश प्रदान करते हुए वहां पीड़ित मानवता के लिए दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए मंगलभावनाएं व्यक्त की।

आचार्य श्री ने कहा कि चिकित्सालय में नेत्र ऑपरेशन कराने के बाद जिस तरह सेवा भावना का माहौल दिखा उसके लिए चिकित्सालय परिवार साधुवाद का पात्र है । चिकित्सक डॉ.पी.गुप्ता ने आचार्यश्री आदि ठाणा का वंदन अभिनंदन किया। श्री अरिहन्तमार्गी जैन संघ भीलवाड़ा के मंत्री नौरतमल गुगलिया ने बताया कि आचार्य ज्ञानचंद्रजी म.सा. के शनिवार सुबह 8.30 बजे से प्रवचन पुराना आजादनगर स्थित जैन स्थानक में होंगे। उन्होंने बताया कि आचार्य ज्ञानचंद्रजी म.सा. का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 6 जुलाई को सुबह आरके कॉलोनी स्थित अरिहंत भवन से प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित श्री प्राज्ञ भवन में होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mutual trust is the basis of the strength of relationships in life- Acharya Gyanmuni gave a religious message in Swadhyay Bhavan located in New Azad Nagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mutual trust, strength, relationships, life- acharya gyanmuni, new azad nagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved