चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और महिला एवं बाल विकास मंत्री, पंजाब, अरुणा चौधरी द्वारा इस संबंधी समय-समय पर दिए दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन किया जायेगा।
यह विचार मंगलवार को गुरशरन कौर रंधावा, चेयरपर्सन, पंजाब राज्य समाज कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड अधीन राज्य के सरहदी जि़लों जैसे अमृतसर (हरशाछीना), गुरदासपुर (डेरा बाबा नानक), फिऱोजपुर (मक्खू), फाजि़ल्का (खुहियांसरवर) और तरनतारन (भिखीविंड) में चल रहे 5 आईसीडीएस ब्लॉकों के बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों और सीनियर सहायकों की अपने कार्यालय में की गई मीटिंग के मौके पर प्रकट किये गए। मीटिंग के दौरान चेयरपर्सन द्वाराद ख़ास तौर पर बोर्ड के चल रहे ब्लॉकों की कारगुज़ारी की समीक्षा भी की गई। इस मीटिंग में पांच ब्लॉकों के बाल विकास प्रोजैक्ट अफसर और सीनियर सहायक भी उपस्थित थे। मीटिंग में पाँच ब्लॉकों के द्वारा ब्लॉक स्तर पर बच्चों और महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं बेहतर ढंग से लागू करने संबंधी ब्लॉक वार चर्चा की गई।
मीटिंग में सभी ब्लॉकों में सुपरवाईजरों, आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों के खाली पड़े पदों को पंजाब सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए भरने संबंधी भी हुक्म दिए गए जिससे सभी ब्लॉकों का काम काज सुचारू ढंग से हो सके। इसके अलावा पांच ब्लॉकों के प्रशासकीय मामलों संबंधी भी बातचीत हुई और कई मामलों का चेयरपर्सन की तरफ से मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इसके अलावा पांच ब्लॉकों अधीन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट और किसी अन्य अदालत में चल रहे कोर्ट मामलों बारे भी चर्चा की गई और चेयरपर्सन द्वारा इनको भी जल्द से जल्द निपटाने बारे पांच बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों को हिदायत दी गई। गुरशरन कौर रंधावा द्वारा मीटिंग में हाजिऱ सभी अधिकारियों को आंगनवाड़ी सैंटरों को बढिय़ा ढंग से चलाने बारे भी हिदायत दी गई और सैंटर वार सूचना अलग तौर पर हर महीने भेजने के लिए भी हुक्म दिए गए। इस मीटिंग में बोर्ड के सचिव अभिषेक, सुनीता पी.ए. और नरिन्दर सिंह सीनियर सहायक भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope