लुधियाना। चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पोक्सो कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक अमरजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी सोनू को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है।
क्या है मामला? : दिसंबर 2023 में यूपी निवासी सोनू अपने भाई के पास लुधियाना आया था। बच्ची को बहाने से दुकान ले गया, फिर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को बेड बॉक्स के अंदर छिपा दिया गया था।
कैसे खुला राज? : परिवार ने बच्ची को ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आरोपी बच्ची को अपने कमरे में ले जाता दिखा।
जब पुलिस और परिजन उसके कमरे में पहुंचे, तो बेड बॉक्स में मासूम का शव बरामद हुआ।
कोर्ट का सख्त फैसला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की गई। अदालत ने इसे ‘दुर्लभतम अपराध’ मानते हुए फांसी की सजा सुनाई।
सरकारी वकील राजेश मेहरा ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूतों के आधार पर यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया है।
न्याय की उम्मीद और समाज का सवाल : यह फैसला एक सख्त संदेश देता है कि मासूमों के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन यह भी सवाल खड़ा करता है कि समाज में ऐसी घटनाएं आखिर कब थमेंगी?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश में चुनाव चोरी किए जा रहे.....राहुल गांधी का बड़ा बयान
'संसद में सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं', लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़के ओम बिरला
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई तीखी नोक-झोंक
Daily Horoscope