होशियारपुर। दरबार बापू गंगा दास जी माहिलपुर में प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्य सेवादार मनदीप सिंह मंगा बैंस के नेतृत्व में परमजीत सिंह बैंस, सीतल ईसपुरी, हरविंदर राणा, परमजीत राणा, अमनदीप सिंह बैंस व अन्य समूह संगतों के सहयोग से प्रतेयक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बापू हरमे दास जी की वार्षिक 47 बरसी के अवसर पर विशाल भंडारा व धार्मिक समागम करवाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिसमें पहले विधिवत ढंग से पंडित सहज राम की ओर से हवन किया गया पूर्णहूति के पश्चात खुले पंडाल में प्रमुख कलाकारों की ओर से बापू जी की महिमा का गुणगान किया गया जिनमें बलराज बिलगा, रणजीत राणा, अरमान ढिल्लों, रणजोध राणा, साहद साब, के एस संधू, जसपाल घई, बलवीर समराज आदि शामिल थे।
इस अवसर पर विशेष तौर प्रमउक संत महापुरुषों की ओर से समागम में शामिल होकर बापू जी का आर्शीवाद प्राप्त किया, जिनमें संत हरि दास जी धूणे वाले, संत कश्मीर सिंह नैकी वाले, कोट फतूही, संत हरमीत सिंह बणा साहिब, संत शिवचरनदान दास अमरनाथ धाम, संत बाबा भोला दास , बिटू भाजी पाहलेवाल, माई बंतो, संत भाग सिंह छपडी वाले, संत बाबा मुनी दास जी आदिग शामिल थे इस अवसर विभिन्न राजसी, सियासी पार्टियों के प्रतिनिधित्व धार्मिक संस्थायों को प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिनमें सतविंदर सिंह संता, संतोख सिंह सैनी, सुरिदर शर्मा, जसकरन सिंह, सोनू धूरी, हनी सोनी, गुरविंदर सिंह बैंस, सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, परदीप कुमार, रवी खडौदी, अवतार सिंह, ईछू तनेजा, विपन कुमार, तरजिदर कुमार, बंट गुपता, परमजीत पंमा आदि अन्य कई संगतें हाजिर थी। इस अवसर पर संगतों के लिए बापू जी का भंडारा निरंतर वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकों की ओर से समागम में पहुंचे सभी गणमान्य लोगों सम्मानित भी किया गया।
टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक के पाठ्यक्रम का 'भगवाकरण' होने के चलते कई संगठन करेंगे विरोध प्रदर्शन
Daily Horoscope