होशियारपुर। जगमोहन्स इंस्टिट्यूट आॅफ ट्रेडिशनल कराटे की होशियारपुर शाखा ने टीम जेआईटी के पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडीपैंडस कप आॅल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए जगमोहन्स इंस्टिट्यूट आॅफ ट्रेडिशनल कराटे के संस्थापक सैनसाई जगमोहन ने बताया कि महासचिव शिहान भरत शर्मा के सुयोग्य नेतृत्व में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 28 राज्य केंद्र शासित प्रदेशों के कराटेबाजों के साथ आसाम राई लज, सीआरपीएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) की टीमों ने भी भाग लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतियोगिता में रजत कुमार व बौबी शर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अंतर्राष्ट्रीय कराटेबाज करन ठाकुर व एस.डी. गर्ल्स स्कूल की दिव्याशी जोशी ने इस प्रतिष्ठित कराटे प्रतियोगिता में रजत जीता। टीम जेआईटी के शामिल रिया सिंह, प्रणव अग्रवाल और आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किए। इंस्टिट्यूट में हुए एक समारोह में उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. दीपक शर्मा, जिला कराटे एसोसिएशन, होशियारपुर के संयोजक ठाकुर रणजीत सिंह और नई सोच के संस्थापक अश्विनी गैंद व कुलबीर सिंह ने कराटेबाजों को पदक देकर सम्मानित किया। पंजाब का नेतृत्व करते हुए पुनित, दीपिका जोशी व तीक्षा सूद का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : चौथे आरोपी जीशान अख्तर पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं कई केस
Daily Horoscope