• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजा रघुवंशी हत्याकांड : मौत को एक्सीडेंट दिखाना चाहती थी सोनम, पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Raja Raghuvanshi murder case: Sonam wanted to show the death as an accident, shocking revelations in police investigation - Shillong News in Hindi

शिलांग । मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ रही है। इस बीच सामने आया है कि सोनम रघुवंशी की मंशा राजा की मौत को एक्सीडेंट या सुसाइड बताने की थी। राजा की मौत के एक घंटे बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट से कथित तौर पर एक पोस्ट किया गया था। इसे लेकर पुलिस का शक सोनम की भूमिका पर भी गहराया है। बताया जाता है कि राजा रघुवंशी की मौत दिन में लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच हुई थी, जबकि राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर एक पोस्ट किया गया। आशंका है कि राजा के फोन से पोस्ट करने के बाद कथित तौर पर सोनम ने राजा के साथ खाई में उसका फोन भी फेंक दिया।
फिलहाल, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इन आरोपियों के एक दूसरे से कनेक्शन के साथ पूरे घटनाक्रम में सोनम की भूमिका को लेकर कई तरह के सवाल हैं। ऐसे में मेघालय पुलिस हर सवाल को समझने के लिए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
राजा रघुवंशी केस में बुधवार को पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता ये रही कि सोनम अपना जुर्म कबूल कर चुकी है। हालांकि, मेघालय पुलिस की एसआईटी के पास ऐसे 13 सवाल हैं, जिनका जवाब पूछताछ के दौरान सोनम से जानने की कोशिश की गई।
सोनम से पूछताछ में पता करने की कोशिश की गई कि उसने और राजा ने मेघालय का हनीमून कब प्लान किया था? वापसी की टिकट क्यों नहीं बुक की गई थी? क्या ये पहले से योजना का हिस्सा था?
इसके अलावा मेघालय पुलिस ने सोनम से जानने की कोशिश की कि क्या वो शादी से पहले राज कुशवाह को जानती थी, क्योंकि उनके बीच लगातार संपर्क के सबूत हैं। रिकवर चैट से पता चलता है कि सोनम हनीमून के दौरान भी राज के संपर्क में थीं। ऐसे में दोनों किस बारे में बात कर रहे थे? लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों साझा की जा रही थी?
23 मई को मावलाखियात में सोनम, राजा और तीन हिंदी बोलने वाले पुरुषों को साथ देखा गया था। मेघालय पुलिस ने इन लोगों के बारे में भी जानने की कोशिश की।
एसआईटी ने पूछताछ में सवाल किए कि "स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी का कहना है कि आपने 22 मई को उसकी सेवा लेने से इनकार कर दिया और अगले दिन भी उसे टालती रहीं। ऐसा क्यों किया? अल्बर्ट ने जिन तीन लोगों की पहचान की है, वो वही हैं जिन्हें बाद में राजा की मौत से जोड़ा गया है। क्या उन्हें आपने या राज ने हायर किया था? पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन से उनकी लोकेशन उन्हीं लोगों के साथ ओवरलैप होती मिली, जबकि आपकी ज्वेलरी नहीं छुई गई, लेकिन राजा का 10 लाख रुपए का सोना गायब है। आप इसे कैसे समझाती हैं?"
जांच टीम की लिस्ट में एक सवाल ये भी था कि राजा की मां का कहना है कि वो मेघालय नहीं जाना चाहता था और आपके दबाव में गया था। क्या आपने (सोनम) उस पर जबरदस्ती की थी? शादी के वीडियो में आप रस्मों के दौरान असहज और उदास दिख रही हैं। पहले भी आपने इस रिश्ते में रुचि नहीं दिखाई थी। फिर शादी क्यों की? जांच में आपके और राज कुशवाह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं। आपका जवाब क्या है? क्या आपने राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी?
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Raja Raghuvanshi murder case: Sonam wanted to show the death as an accident, shocking revelations in police investigation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raja raghuvanshi murder case, sonam, raja raghuvanshi, sonam raghuvanshi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shillong news, shillong news in hindi, real time shillong city news, real time news, shillong news khas khabar, shillong news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved