मुंबई। आम चुनाव के सकारात्मक नतीजे मिलने की संभावनाओं और देश में स्थिर सरकार बनने की उम्मीदों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ, जोकि अब तक सबसे ऊंची क्लोजिंग है। वहीं निफ्टी 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ। निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को मतदान संपन्न होने पर आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को शेयर बाजार झूम उठा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 770.41 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,412.56 तक उछला, लेकिन कारोबार के अंत में पिछले सत्र से 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,651.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,845.20 रहा, जबकि इसका निचला स्तर 11,591.70 रहा।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope