मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर बरसात (Rain) का जोर देखने को मिल रहा है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। सडक़ें टूटने से बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। लोग डूबने के डर से या फिर ये कहें कि किसी भी प्रकार के हादसे से बचने के लिए घरों से निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है।
उसने चेतावनी जारी करते हुए जरूरी काम के बिना घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से कई ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं और कई का रूट बदल दिया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
रविवार तडक़े से मुंबई के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कल्याण रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जलमग्न हो गया है। सांताक्रूज और नागपाड़ा में भी चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। ठाणे, पालघर, रायगड़, रत्नगिरि और सिंधुदुर्ग इलाकों में भी इंद्रदेव की खूब मेहरबान है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अचानक आई बाढ़, 11 लोगों की मौत
कोलकाता गैंगरेप केस : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घटना की निंदा, जांच के लिए बनाई चार सदस्यीय कमेटी
छत्तीसगढ़ में सरकार की योजनाओं का असर, बीजापुर में 13 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण
Daily Horoscope