ऊना। मनरेगा में अंतर-राज्य आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत आज सात राज्यों की 14 सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम ने ऊना जिला के लोअर देहलां, समूर कलां, थानाकलां व लठियाणी में हुए मनरेगा कार्यों का जायजा लिया और मनरेगा वर्करों से भी बातचीत की। यह टीम इन कार्यों की गुणवत्ता देखकर काफी प्रभावित हुई। जिलाधीश विकास लाबरू ने इस उच्च स्तरीय टीम के सदस्यों को हिमाचली शाल, टोपी, मां चिंतपूर्णी की तस्वीर, ऊना जिला के बीत क्षेत्र की मशहूर शक्कर व स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई ऑर्गेनिक हल्दी भेेंंट करके उनका अभिनंदन किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस टीम ने लोअर देहलां में 9 करोड 99 हजार 42 रुपए की लागत से निर्मित जलाशय, 9 करोड़ 98 लाख की लागत से निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र और इतनी ही लागत से निर्मित रास्तों को भी देखा। टीम ने ऊना विकास खंड के तहत ही समूरकलां ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत 9 लाख 16 हज़ार 475 की लागत से निर्मित विकास कार्य का भी निरीक्षण किया। टीम ने बंगाणा विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत थानाकलां में मनरेगा के तहत एक लाख रुपए की लागत से निर्मित कुएं और 98ए 430 रूपए की लागत से भूमि समतल करने के कार्य को भी देखा। टीम के सदस्यों ने बंगाणा ब्लॉक की लठियाणी पंचायत का भी दौरा किया और मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope