सोनीपत।
बिजली का नाम सुनते ही शरीर में अजीब सी हलचल पैदा हो जाती है। अगर गलती
से किसी को बिजली का झटका लग जाए तो वह कुछ देर के लिए सन्न रह जाते हैं।
लेकिन अगर आपसे कहे कि एक युवक को बिजली का कोई भी असर नहीं होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जी
हां, हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले 19 साल के दीपक जांगडा को बिजली से
बिल्कुल डर नहीं लगता हैं। बल्कि उसे ऐसा करने में मजा आता है। शायद भगवान
ने उसे कोई ऐसी ताकत दी है जिससे वो बिजली की सप्लाई के दौरान किसी तरह का
विद्युत तार पकड़ लेता है। ले
किन उसे किसी तरह का कोई करंट नहीं लगता हैं।
उसके कारनामे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं।
केरल : मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए पुरुष करते हैं महिलाओं का वेश धारण
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
Daily Horoscope