पिंजौर/पंचकूला। हरियाणा टूरिज्म व उद्यान विभाग द्वारा पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित 26वें आम मेले के अवसर पर स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा पर्यटन विभाग के निदेश मुकुल कुमार ने बताया कि जूनियर वर्ग में एकल नृत्य प्रतियोगिता में कालका के बाल भारती स्कूल की गौरी ने प्रथम, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की कृतिका ने द्वितीय, सैक्टर 21 के स्काई स्कूल की वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि चमन लाल डिएवी स्कूल की श्रेया व सेंट पीटर पब्लिक स्कूल कालका के अर्पित को सात्वना पुरस्कार से स्ममानित किया गया। सीनियर वर्ग में सैक्टर 21 के द स्काई स्कूल के चैहक को प्रथम, सैक्टर 11 स्थित चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल के हार्दिक जैन को द्वितीय, न्यू इंडिया हाई स्कूल पिंजौर के अनुकृति को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
यूपी के इटावा में वाहन पलटने से 12 की मौत, 43 घायल
भारत और चीन एलएसी पर विवादित स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर सहमत
सरकार आंदोलनकारी किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार - कृषि मंत्री
Daily Horoscope