26वां आम मेला आयोजित, प्रतियोगिताओं स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 जुलाई 2017, 4:38 PM (IST)

पिंजौर/पंचकूला। हरियाणा टूरिज्म व उद्यान विभाग द्वारा पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित 26वें आम मेले के अवसर पर स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं।

हरियाणा पर्यटन विभाग के निदेश मुकुल कुमार ने बताया कि जूनियर वर्ग में एकल नृत्य प्रतियोगिता में कालका के बाल भारती स्कूल की गौरी ने प्रथम, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की कृतिका ने द्वितीय, सैक्टर 21 के स्काई स्कूल की वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि चमन लाल डिएवी स्कूल की श्रेया व सेंट पीटर पब्लिक स्कूल कालका के अर्पित को सात्वना पुरस्कार से स्ममानित किया गया। सीनियर वर्ग में सैक्टर 21 के द स्काई स्कूल के चैहक को प्रथम, सैक्टर 11 स्थित चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल के हार्दिक जैन को द्वितीय, न्यू इंडिया हाई स्कूल पिंजौर के अनुकृति को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि आम खाओ प्रतियोगिता में पंचकूला के राजेश कुमार को प्रथम, बरवाला के आशींधा कुमार को दूसरा व गुलशन गांधी को तृतीय स्थान प्राप्त करने व मनप्रीत को सात्वना पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया। ।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..

रंगोली प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग के बाल भारती स्कूल कालका, न्यू इंडिया स्कूल पिंजौर व नोबल हाई स्कूल पिंजौर को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थन के लिए जबकि सीनियर वर्ग में न्यू इंडिया हाई स्कूल पिंजौर को प्रथम, सेंट विवेकानंद मिलेनियम एचएमटी को द्वितीय व राजकीय हाई स्कूल पपलोहा को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..

मुकुल कुमार ने बताया कि फेस पेंटिंग के लिए जुनियर वर्ग में सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल की हिमानी व बालिका को प्रथम, सोफिया कॉन्वेंट स्कूल की अकांक्षा व विशेष को द्वितीय तथा द स्काई स्कूल की किशिका व नितिका को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर

इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सैक्टर 20 स्थित जी.जी.एस.एस.एस. स्कूल की सुरेन्द्र व निशा ने प्रथम, सोफिया कान्वेंट स्कूल के आयूष व अशम ने द्वितीय जबकि विवेकानंद मिलेनियम स्कूल के सत्यार्थ व आयूष को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया

ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर


ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों

ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर