• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पर्रिकर जब तक जिंदा हैं, तब तक पद पर बने रहेंगे : गोवा डिप्टी स्पीकर

Ailing Parrikar will continue in office as long as he is alive: Goa deputy speaker - Panaji News in Hindi

पणजी। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष व सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो ने मंगलवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जीवित रहने तक पद पर बने रहेंगे, हालांकि पैन्क्रिएटिक कैंसर के चलते उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

लोबो ने उत्तरी गोवा के अपने कालान्गुते विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि जब तक पर्रिकर राज्य सरकार चला रहे हैं, यहां तक कि बीमारी में भी...भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार बनी रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (पर्रिकर) एक ऐसे शख्स हैं जो कभी आराम नहीं करना चाहेंगे। जब तक वह इस दुनिया में हैं...मुझे लगता है कि वह पद नहीं छोड़ेंगे। वह गोवा के लोगों के लिए काम करते रहेंगे।’’

लोबो ने कहा, ‘‘जब तक उनका दिमाग काम कर रहा है और वह अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं, तब तक मुझे लगता है कि यह सरकार बनी रहेगी। उसकी सेहत में कभी-कभी सुधार होता है और कभी-कभी यह बिगड़ जाती है क्योंकि पैन्क्रिएटिक (अग्नाशय) कैंसर जैसी बीमारी में आप हर समय स्थिर नहीं रह सकते।’’

पर्रिकर का एडवांस पैन्क्रिएटिक कैंसर का इलाज एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है।

लोबो ने कहा, ‘‘तो, मुझे लगता है कि फिलहाल इस समय वह अपने स्तर पर बेहतरीन काम करने की कोशिश कर रहे हैं और भगवान मदद के लिए हैं। सबकुछ भगवान के हाथ में है, खासकर उनका (पर्रिकर का) स्वास्थ्य। यहां तक कि मेरे पिता को भी यही था...तो आप सदा के लिए जीवित नहीं रह सकते। अगर उन्हें कुछ होता है, तो फिर उस समय हम देखेंगे कि क्या करने की जरूरत है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ailing Parrikar will continue in office as long as he is alive: Goa deputy speaker
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: manohar parrikar, goa deputy speaker, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panaji news, panaji news in hindi, real time panaji city news, real time news, panaji news khas khabar, panaji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved