• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इजरायल-ईरान के बीच युद्ध मानवता के लिए ठीक नहीं : उदित राज

War between Israel and Iran is not good for humanity: Udit Raj - Delhi News in Hindi

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से तनाव कम करने और शांति की अपील की है। इस पर कांग्रेस प्रवक्‍ता उदित राज ने सोमवार को कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध मानवता के लिए ठीक नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि युद्ध समस्‍याओं का हल नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है, युद्ध से शांति नहीं मिल सकती है। जिस तरह से इजरायल और ईरान के बीच युद्ध हो रहा है, यह दुनिया और मानवता के लिए ठीक नहीं है। वहीं, ईरान से भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी पर उन्‍होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा करना हर देश की सरकार की जिम्‍मेदारी होती है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "मैं धार्मिक ध्रुवीकरण के विचार से सहमत नहीं हूं। मूल्यांकन इस आधार पर किया जाना चाहिए कि क्या वैध है और क्या नहीं। इस्लामिक देशों में ऐसा कहकर वे क्या संदेश देना चाहते हैं? यह धार्मिक ध्रुवीकरण है। इसके अलावा, प्रत्येक देश की अपनी परिस्थितियां और हित होते हैं और वे अपना अलग रुख अपनाते हैं, कोई भी व्यक्ति सिर्फ कहने से कोई रुख नहीं अपनाएगा। दुनिया में कहीं न कहीं या कुछ देशों में उत्पीड़न हो रहा है। अगर इस्लामिक आधार पर ध्रुवीकरण हुआ, तो पूरी दुनिया इस तरह से विभाजित हो जाएगी, जो नहीं होना चाहिए। क्या सही है और क्या गलत, इसका आकलन किया जाना चाहिए और यह चल रहा युद्ध गलत है। शांति के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।"
दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को मुस्लिम देशों की चुप्पी पर निराशा जताते हए कहा था कि अगर वे अब नहीं जागे, तो अगला निशाना वही होंगे।
उदित राज ने भारत की कूटनीति को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। साथ ही जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बांग्‍लादेश में तख्‍तापलट के दौरान एजेंसियां क्‍या कर रही थीं? एजेंसियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पड़ोसी देश में किस तरह की गतिविधियां चल रही हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-War between Israel and Iran is not good for humanity: Udit Raj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udit raj, israel, iran, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved