• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम मोदी की कनाडा यात्रा को लेकर भारतीय मूल के लोगों में उत्साह

Excitement among people of Indian origin about PM Modi Canada visit - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की बैठक में भाग लेने के लिए कनाडा दौरे पर जाएंगे। वह सोमवार और मंगलवार को कनाडा में रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर कनाडा के भारतीय मूल के लोगों में खुशी की लहर है।
आईटी प्रोफेशनल तरुण जैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जब से कनाडा के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है, तब से भारतीय समुदाय में काफी उत्साह है। हमें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि वह आ रहे हैं। हमारे मन में सवाल है कि कहां इकट्ठा होकर हम उनका स्वागत करेंगे। कनाडा की अर्थव्यवस्था में प्रवासी भारतीय अपनी हिस्सेदारी रखते हैं। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, छात्र हैं। हर भारतीय यह चाहता है कि कनाडा और भारत के रिश्ते सुधर जाएं। इससे कनाडा की प्रगति और उन्नति होगी और कनाडा भी इस बात को समझता है।"



व्यापारी गौतम सेवडा ने कहा, "हम सभी भारतीय जो कनाडा में रह रहे हैं, काफी उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण मिला है। यह दोनों देशों के लिए काफी अच्छी बात है। भारत सबसे युवा देश है। पूरी दुनिया में कनाडा के पास जो प्राकृतिक संसाधन हैं, जो चीजें यहां पर हैं, उनका फायदा दोनों देश एक साथ काम करते हुए उठा सकते हैं।"



उद्यमी अक्षय सक्सेना ने कहा, "हमारे नए पीएम ने बहुत अच्छी पहल की है। हमारे नैतिक संबंध बिगड़े हुए थे। आपस में दोनों देशों के पीएम ने जो बात की है, वह दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाएगा और मजबूत करेगा। पिछले 11 साल में भारत कहीं नहीं था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को चौथी मजबूत अर्थव्यवस्था बना दिया है। सभी देश भारत के साथ व्यापार करना चाहते हैं।"



आईटी प्रोफेशनल राहुल कुमार ने कहा, "भारत हमारी जन्मभूमि है और कनाडा कर्मभूमि। जो भारतीय यहां रहते हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी का जबरदस्त क्रेज है। भारत विकासशील अर्थव्यवस्था है। अभी एनर्जी की बहुत जरूरत है और कनाडा के पास वह एनर्जी है। हम दोनों देश कुछ जगहों पर एक जैसे हैं। कुछ जगहों पर एक दूसरे के पूरक भी हैं। कनाडा-इंडिया पार्टनरशिप अच्छी होनी चाहिए।"



--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Excitement among people of Indian origin about PM Modi Canada visit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi canada visit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved